________________
श्री चवलेश्वर जैन श्वेताम्बर तीर्थ का संरक्षरण करने के लिये जो कानूनी प्रयास श्री जैन श्वेताम्बर तीर्थ रक्षा कमेटी एवं निर्माण समिति भीलवाड़ा द्वारा किये जा रहे हैं वें प्रशंसनीय हैं और उन्हें अपने प्रयास में सफलता प्राप्त हो उसके लिये यह सम्मेलन, विविध संघों, दानदाताओं तथा विधिवेताओं से अनुरोध करता है कि इसमें सहयोग देवें ।
अनुमोदक, विनोदकुमार सोलंकी सिरोही
**
अनुमोदक, सुशील कुमार छजलानी
जयपुर
राजस्थान में अनेक तीथ एवं ऐतिहासिक स्थान विद्यमान है और कई तीर्थों व ऐतिहासिक शिलालेख व एण्टीक्यूटीज के प्रमारण उपलब्ध हैं उसका संकलन इतिहास व संस्कृति की दृष्टि से तथा राष्ट्रीय हित में आवश्यक है और वांछनीय प्रतीत होता है | अतः यह सम्मेलन संघों, इतिहासकारों एवं पुरातत्ववेताओं से इस योजना को कार्यान्वित करने के लिये निवेदन करता है ।
प्रस्तावक,
तेलमल शाह
भण्डार
( ३६ )
प्रस्तावक,
भूरचन्द जैन
बाडमेर
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com