________________
(१) शासन मन्त्री की अनुपस्थिति में सम्मेलन के शासन
विभाग से सम्बन्धित समस्त कार्यों का सञ्चालन करना । (२) शासन मन्त्री के कार्यों में सहायता प्रदान करना ।
संगीत मन्त्री - निर्वाचन एवं पद त्याग :-सम्मेलन के संविधान के अनुसार ही संगीत मन्त्री का निर्वाचन होगा तथा इसी संविधान के अनुसार संगीत मन्त्री पद त्याग भी कर सकेगा। . कार्य एवं अधिकार :-सम्मेलन के संविधान के अनुसार संगीत मन्त्री के कार्य एवं अधिकार निम्नलिखित होंगे:(१) संगीत विभाग से सम्बन्धित सभी कार्यो का सञ्चालन
करना। (२) संगीत मण्डली द्वारा प्रचार कार्य में सहायता देना। (३) आधुनिक तथा प्राचीन संगीत की सहायता से उच्च कोटि - के संगीत तैयार करवाना। (४) बच्चों को संगीत शिक्षा देने की व्यवस्था करना । .. (५) धार्मिक तथा सामाजिक उत्सवों पर संगीत द्वारा धर्म
प्रचार करवाना। (६) सम्मेलन से सम्बन्धित अन्य संगीत मण्डलियों के कार्यो * की देख भाल करना तथा आवश्यकता के समय सहायता
करना ।। (७) आदर्श नाटक उपस्थित कर समाज के प्रत्येक व्यक्ति के
अन्दर धार्मिक भावना को प्रोत्साहित करना।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com