SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 365
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ महाराजा अजितसिंहजी इधर अनूपसिंह ने करमसोतों और कूँपावतों को लेकर लूनी के आस-पास मारकाट मचाई, और उधर मोहम्मद अली ने मौका पाकर मेड़ता छीन लेने के लिये चढ़ाई की । परन्तु जब यवन-सेनापति को सम्मुख युद्ध में विजय की आशा न दिखाई दी, तब उसने मेड़तिया मोकमसिंह को संधि के बहाने अपने पास बुलवाकर मार डाला । इसके बाद कूँपावत, भाटी और चौहान - वीरों ने जोधपुर पर चढ़ाई की। यह देख मुगल सैनिक भी मुक़ाबले में आ डटे । युद्ध होने पर महाराज की तरफ़ के अनेक वीर मारे गए । इस पर संग्रामसिंह ने शाही मनसब की आशा छोड़ अपने वंशवालों का साथ दिया, और सुरजाँ में मार-काट कर बालोतरे और पचपदरे को लूट लियौ । जोधा उदयभान के उपद्रव से तंग आकर शाही फौज ने भादराजन पर चढ़ाई की । परन्तु युद्ध में उदयभान के आगे वह सफल मनोरथ न हो सैंकी । वि० सं० १७४२ ( ई० सन् १६८५ ) के लगते ही में पुरदिलखाँ पर हमला कर उसे मार डाला, और चैत्र सुदी की २ अप्रेल ) को सिवाने का किला छीन लियो । इसी प्रकार अन्य राजपूत - वीर भी अपने बालक महाराज की अनुपस्थिति में अपने-अपने दलों को साथ लेकर इधर-उधर घूमते रहते थे, और जब जहाँ मौक़ा पाते, तब वहीं यवनों पर आक्रमण कर उनका नाश करते थे । कूँपावत - वीरों ने काणा = ( ई० सन् १६८५ १. 'राजरूपक' में वि० सं० १७४१ के वैशाख में इस युद्ध का होना लिखा है । (देखो पृ० १०४) । २. 'राजरूपक' में इस घटना का समय १७४१ की आषाढ़ सुदी ६ लिखा है । ( देखो पृ० १०५ ) । ३. राजरूपक, पृ० १०५-११० । ४. 'राजरूपक' में इस युद्ध का वि० सं० १७४१ की माघ सुदी ७ को होना लिखा है । ( देखो पृ० १११ ) । 'अजितग्रन्थ' में भी इस घटना की यही तिथि लिखी है । ( देखो छंद १११२ ) । ५. एशियाटिक सोसाइटी, बंगाल की छपी 'मासिरे आलमगीरी' में इस घटना का १२ दिन बाद वैशाख बदी ६ ( १४ अप्रैल) को होना लिखा है । ( देखो पृ० २५६ ) 'अजितग्रन्थ' में लिखा है कि वि० सं० १७४१ के ज्येष्ठ में पुरदिल को सिवाना मिला था, और १० मास बाद फागुन में उसने उस पर अधिकार किया था । (देखो पृ० १६२ की वार्ता और छंद ११३८ ) । ६. उस समय मारवाड़ के अनेक सरदार जहाँ तहाँ यवनों से लोहा लेने में लगे थे । अतः उन सब के किए युद्धों का अलग-अलग वर्णन करना कठिन होने के कारण ही यहाँ पर केवल मुख्य-मुख्य लड़ाइयों का संक्षिप्त हाल दिया गया है । Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat २७७ www.umaragyanbhandar.com
SR No.034553
Book TitleMarwad Ka Itihas Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVishweshwarnath Reu
PublisherArcheaological Department Jodhpur
Publication Year1938
Total Pages516
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size369 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy