________________
Verse 218
सत्यं वाचि मतौ श्रुतं हृदि दया शौर्यं भुजे विक्रम लक्ष्मीर्दानमनूनमर्थिनिचये मार्गों गतौ निर्वृतेः । येषां प्रागजनीह तेऽपि निरहंकाराः श्रुतेर्गोचराः चित्रं सम्प्रति लेशतोऽपि न गुणास्तेषां तथाप्युद्धताः ॥२१८॥
अर्थ - पूर्वकाल में इस संसार में जिन महापुरुषों के वचन में सत्यता, बुद्धि में आगम, हृदय में दया, भुजाओं में शूरवीरता, पराक्रम में लक्ष्मी, प्रार्थी-जनों के समूह को परिपूर्ण दान, तथा मुक्ति के मार्ग में गमन; ये सब गुण रहे हैं - वे भी अहंकार (अभिमान) से रहित थे; ऐसा आगम (पुराण - प्रथमानुयोग) से जाना जाता है। परन्तु आश्चर्य है कि इस समय उपर्युक्त गुणों का लेश-मात्र न रहने पर भी मनुष्य अत्यधिक गर्व (घमण्ड) को प्राप्त होते हैं।
The Jaina literature - prathamānuyoga – is replete with stories of great men of the past who had truthfulness in speech, the Scripture in intellect, compassion in heart, heroism in arms, strength of Lakşmī, wholesome charity for the suppliant, and treading the path to liberation. Even such great men were free from pride. It is a pity that in the present time men without a trace of such virtues are seen to be overtly overbearing.
पाठान्तर - विक्रमो
मार्गे
३ गतिर्निर्वृते:
181