________________
Niyamasara
नियमसार
सहजतत्त्व की आराधना की विधि - Adoration of the Self
लभ्रूणं णिहि एक्को तस्स फलं अणुहवेइ सुजणत्ते । तह णाणी णाणणिहिं भुंजेइ चइत्तु परतत्तिं ॥१५७॥
जिस प्रकार कोई एक मनुष्य निधि को पाकर स्वजन्मभूमि में स्थित हो उसका फल भोगता है उसी प्रकार ज्ञानी जीव ज्ञानरूपी निधि को पाकर परसमूह को छोड़ उसका अनुभव करता है।
Just as a man who has uncovered a treasure goes back to his native place and enjoys its fruits, similarly, the knowledgeable soul (jīva) that has uncovered the knowledge-treasure, leaves all external groups and enjoys its fruits.
EXPLANATORY NOTE
Acārya Pujyapāda's Istopadesa: इच्छत्येकान्तसंवासं निर्जनं जनितादरः । निजकार्यवशात्किञ्चिदुक्त्वा विस्मरति द्रुतम् ॥४०॥
निर्जनता को चाहने वाला योगी एकान्तवास की इच्छा करता है और निजकार्य के वश से कुछ कहे भी तो उसे जल्दी ही भुला देता है।
The yogi longs for solitude and distances himself from interaction with men. If due to some reason he has to communicate with them, he soon puts it out of his mind.
266