________________
परमार्थप्रतिक्रमणाधिकार
5-THE REAL REPENTANCE
ध्यान ही प्रतिक्रमण है - Meditation is repentance (pratikramaņa) – झाणणिलीणो साहू परिचागं कुणइ सव्वदोसाणं । तम्हा दु झाणमेव हि सव्वदिचारस्स पडिकमणं ॥१३॥ ध्यान में लीन साधु सर्व दोषों का परित्याग करता है इसलिये निश्चय से ध्यान ही सब अतिचारों - समस्त दोषों - का प्रतिक्रमण है।
The ascetic (muni, sādhu) absorbed in meditation renounces all blemishes; therefore, meditation is the real repentance (pratikramana) for all blemishes.
EXPLANATORY NOTE
Ācārya Kundakunda’s Pravacanasāra:
जो खविदमोहकलुसो विसयविरत्तो मणो णिलंभित्ता । समवढिदो सहावे सो अप्पाणं हवदि झादा ॥२-१०४॥
जो पुरुष मोहरूप मैल को क्षय करता हुआ तथा परद्रव्य-रूप इष्ट-अनिष्ट इन्द्रियों के विषयों से विरक्त हुआ चंचल चित्त को बाह्य विषयों से रोककर अपने अनन्त सहज चैतन्यस्वरूप में एकाग्र-निश्चल भाव में ठहरता है, वह पुरुष टंकोत्कीर्ण निज शुद्ध जीवद्रव्य का ध्यान करने वाला होता है।
The one who has destroyed the dirt of delusion (moha), has isolated himself from sense-pleasures, has controlled the wavering of his mind, and is established firmly in soul-nature, performs meditation on the pure-soul.
Thus, meditation (dhyāna) on the pure-soul is the real repentance (pratikramana); it has the power to get rid of all karmas.
181