________________
अगर तुम अपना सारा समय और ऊर्जा छोटी-छोटी बातों में लगाओगे तो जीवन में जो कुछ भी महत्वपूर्ण है वह पीछे छूट जाएगा। उस बातों पर ध्यान दो जिनसे जीवन में सच्ची खुशी आती हो। अपने बच्चों के साथ खेलो। अपने माता-पिता के साथ समय बिताओ। मामूली बातों के लिए तुम्हारे पास हमेशा पर्याप्त समय रहेगा।
इन बड़े-बड़े पत्थरों की परवाह करो ये सबसे ज़रूरी हैं। अपने जीवन में प्राथमिकतायें तय करो अपनी मुट्ठी में रेत मत भरो। "
71