________________
आपके धनी होने के दस कारण
(यह लेख मैंने यहाँ से लेकर क्रियेटिव कॉमंस लायसेंस के तहत अनूदित किया है)
आपको पता नहीं है लेकिन आप बहुत धनी हैं ये रहे आपके धनी होने के दस कारण:
१ आप कल रात भूखे पेट नहीं सोये ।
-
२ - आप कल रात सड़क पर नहीं सोये ।
३- आपके पास आज सुबह नहाने के बाद पहनने के लिए कपड़े थे।
४. आपने आज पसीना नहीं बहाया।
५ - आप आज एक पल के लिए भी भयभीत नहीं हुए ।
-
६- आप साफ़ पानी ही पीते हैं।
७- आप बीमार पड़ने पर दवाएं ले सकते हैं।
८ - आप इसे इन्टरनेट पर पढ़ रहे हैं।
९ आप इसे पढ़ रहे हैं।
-
१० आपको वोट देने का अधिकार है।
-
188