________________
Samādhitantram
परत्राहम्मतिः स्वस्माच्च्युतो बध्नात्यसंशयम् । स्वस्मिन्नहम्मतिश्च्युत्वा परस्मान्मुच्यते बुधः ॥४३॥
अन्वयार्थ - (परत्र अहम्मतिः) शरीरादिक परपदार्थों में जिसकी आत्मबुद्धि हो रही है ऐसा बहिरात्मा (स्वस्मात् ) अपने आत्मस्वरूप से (च्युतः) च्युत होता हुआ (असंशयम् ) निश्चित रूप से (बध्नाति ) अपने को कर्मबन्धन से बद्ध करता है और (स्वस्मिन् अहम्मतिः) अपनी आत्मा के स्वरूप में ही आत्मबुद्धि रखने वाला (बुधः) अन्तरात्मा ज्ञानी (परस्मात् ) शरीरादिक परपदार्थों के सम्बन्ध से (च्युतवा ) च्युत होकर (मुच्यते) कर्मबन्धन से मुक्त हो जाता है।
The extroverted-soul (bahirātmā), mistaking his body for the soul and retreating from his soul-nature, for sure, binds himself with karmas; the knowledgeable, introverted-soul (antarātmā), establishing himself in his soul-nature and retreating from external objects like the body, gets released from bondage of karmas.
........................
66