________________
पोसवाल जाति का इतिहास
doubt by our posterity as an historic event of great significance to the welfare of community.
This adds another link to the chain which binds you and your family to the ruling House of Kashmir and places it under an obligation which I and my successors will never be able to repay too hight,
अर्थात् राजपूत जाति की एकता के सम्बन्ध में आपने जो प्रयत्न किया है, उसके लिए वास्तव में हम अभिमान कर सकते हैं। आपने राजपूत जाति के इस एकता सम्बन्धी आन्दोलन को बढ़ाने में जो कार्य किया है वह न केवल मेरे वरन् सारी राजपूत जाति के द्वारा बहुत ही गहरी हार्थिक कृतज्ञता के साथ स्मरण रक्खा आयगा। मुझे इसमें तिलमात्र में भी सन्देह नहीं है कि हमारो सन्तानों के लिए मापका यह कार्य एक ऐतिहासिक घटना समझी जायगी। इस कार्य से काश्मीर राजघराने के साथ आपका सम्बन्ध बहुत ही रदतर हो गया है और भापने काश्मीर घराने को इतना कृतज्ञ किया है कि मैं और मेरी सन्ताने इसका किसी भी रूप में बदला नहीं चुका सकते। इसके आगे चल कर फिर इसी पत्र में महाराजा काश्मीर साहिब लिखते हैं कि
"The creatioa of the State added to the material prosperity of my House but the present success which owes itself to your devoted and strenewous advocacy of the cause is calculated to add still more to our well being"
अर्थात् इस राज्य की सम्पत्ति से हमारे राजघराने का वैभव बढ़ा है पर आपके सतत प्रयत्नों से वर्तमान में हमें जो सफलता हुई है वह हमारे हित को और भी अधिक बढ़ाती है।
इस प्रकार भूत पूर्व महाराज काश्मीर ने दीवान विशनदासजी को और भी अनेक प्रशंसा पत्र दिये जिनका उल्लेख हम स्थानाभाव के कारण नहीं कर सके।
इसके अतिरिक्त भारत सरकार ने भी आपकी सेवानों से प्रसन्न हो कर "गयवहादुर" "सी. माई.." तथा सी. एस. आई. के सम्माननीय पदों में विभूषित किया है। आप काश्मीर स्टेट के मिलिटरी सेक्रेटरी, रेवेन्यूमिनिस्टर तथा चीफमिनिस्टर के पद पर रहे हैं तथा इस समय जम्मू (काश्मीर स्टेट) में रिटायर्ड काइफ बिता रहे हैं। जोधपुर के शाह उदयकरणजी लोढ़ा और अमरकोट जिले पर मारवाड़ राज्य का
अधिकार ओसवाल जाति के जिन मुत्सहियों और सेनापतियों ने अपनी जाति के इतिहास को गौरवान्वित किया है, उनमें शाह अभयकरणजी लोढा का भी विशेष स्थान हैं। आपके सेनापतित्व में अमरकोट में उस पर अधिकार करने के लिये सेना भेजी गई थी। हमें जोधपुर के प्रसिद्ध इतिहास वेत्ता श्री जगदीशसिंहजी गहलोत की कृपा से तत्कालीन जोधपुर के पोलिटिकल एजन्ट केपटन ल्यूडला (Captain