________________
श्री वीतरागाय नमः
भारतवर्ष का इतिहास
और
जैन धर्म
१-- हाई रोड्स आव इंडियन हिस्टरी - बुक सैकंड ।
यह पुस्तक अंग्रेजी भाषा में है। इसके लेखक है मि० एच० एल० ओ० गैरट, एम० ए०, आई० ई० एस ०, प्रोफ़ेसर गवर्नमेंट कालिज, लाहौर और चौधरी अब्दुलहमीदखां एम० ए०, प्रिंसिपल गवर्नमेंट कालिज गुजरात । और प्रकाशक है लाहौर की प्रसिद्ध फर्म अतरचंद कपूर एंड संज़ । पुस्तक अंग्रेज़ी स्कूलों में अंग्रेज़ी भाषा पढ़ाने के लिये लिखी गई है और पंजाब प्रांत के शिक्षा विभाग द्वारा स्वीकृत है।
पुस्तक बहुत बढ़िया कांगड़ा पर सुन्दर टाइप में विलायत में छुपी है। कहीं २ सुन्दर और आवश्यक चित्र भी दिये हैं । जिल्द भी सजीली है ।
इस की एक प्रति हमें फर्वरी १६२५ में प्राप्त हुई । पुस्तक