________________
एम० ए०, इन्दौर तथा लाला कन्नोमल जी एम० ए० धौलपुर से कृतज्ञता प्रकट करते हैं, क्योंकि इसी विद्वन्मण्डली की सहायता और प्रोत्साहना से हमें बहुत कुछ सफलता मिली है। प्रार्थना है . कि वे सभा पर सदा इसी भाँति कृपा बनाए रखेंगे।
विनीत
मन्त्री, श्री आत्मानन्द जैन सभा,
अम्बाला शहर।