________________
विहार में पूज्यश्री
१६-८-२०००, बुधवार
भाद्र. कृष्णा -१
गणधर भगवान द्वारा रचित नामस्तव, शक्रस्तव आदि सूत्र इतने महान हैं कि वे अपने चैत्यवन्दन, देववन्दन में जोड़ दिये गये । कितने अर्थ-गम्भीर युक्त हैं ये सूत्र ?
'नमस्कार स्वाध्याय' पुस्तक पढेंगे तो ध्यान आयेगा ।
'ध्यान-विचार' का विवेचन लिखना था, परन्तु आधार कौन सा लें ? मैं इस विचार में था । मैंने नवकार गिने । 'नमस्कार स्वाध्याय' पुस्तक समक्ष रख कर संकल्प किया । जो पृष्ठ खुले वही पढ़ना । खोलते ही 'ध्यान विचार' के लिए ही मसाला मिला । एक साथ चार ग्रन्थ मिले । मन नाच उठा । श्री भद्रगुप्तसूरि रचित 'अरिहाण स्तोत्र' श्लोक-३० ग्रन्थ में २४ ध्यान-भेदों के नाम आये ।
__मानो भगवान ने ही कृपा-वृष्टि की । आगमों में से ही 'ध्यानविचार' आया हुआ है, वैसी प्रतीति हुई ।
एकाग्र चित्त से साधना करते रहें तो तत्त्व मिलेंगे ही। वैज्ञानिक भी एक ही पदार्थ पर दत्तचित्त होकर कितना अनुसन्धान करते हैं ? योगियों को भी ऐसा ही एकाग्र बनना है ।
* अभव्य भी बीजाधान के बिना तो यथाप्रवृत्तिकरण अनन्त
(२२० 16600 GS 5 GS 6 6 6 6 6 6 6 6 6 6 6 कहे कलापूर्णसूरि - ३)