________________
श्रीमान् श्रीजी साहय श्री १००८ महाराजाधिराज राजराजेश्वर नरेन्द्रशिरोमणि श्री मेजर जनरल हिज हाइनेस महाराजा श्री सर गंगासिंहजी बहादुर, जी. सी. एस. आइ.जी.सी.आइ.इ.जी.सी.वी.ओ.जी.वी. इ, के. सी.सी.वी.ए की सी.एल.एल.डी.की जय जंगल घर बादशाह, दी केपटिन हिज हाइनेस सर महाराज कुमार साहब श्री शार्दूलसिंहजी बहादुर श्री विजयसिंहजी बहादुर तथा दोनों भंवर साहबों की पूर्ण कृपा से देश में बड़ा आनन्द हो रहा है और प्रजा के आराम के लिये श्री जी साहब स्वयं अत्यन्त परिश्रम के साथ बहुत व्यय करके गंगानगर में नहर लाये है। इसका उत्सव बड़े आनन्द पूर्वक गतमास में मनाया गया था। जिसमें हिज एक्सीलेन्सी दी बायसराय गर्वनर जनरल ऑफ इंडिया पधारे और अनेक राजा महा. राजा और बडे २ अनेक ऊँचे २ पदाधिकारी आये जिनका स्वागत बडे प्रेम से हुआ। श्री चीफ मिनिस्टर सर दीवान साहब मनुभाई मेहताबड़ोदे से यहाँ पधारे हैं शहर की बड़ी उन्नति कर रहे है पूर्ण आशा है कि देश को बड़ा सुशोभित कर देंगे और प्रजा को अनेक फायदे पहुँचावेंगे परमेश्वर इन सर्व सजनों को सदैव आनन्द पूर्वक रखे और दीर्घायु करे ।