SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 31
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ नव पदार्थ २१ ५०. कर्मों के टूटने पर जीव उज्ज्वल होता है। जिन भगवान ने इसे निर्जरा कहा है । निर्जरा भाव जीव है और जो कर्म टूटते हैं, वे अजीव पुद्गल हैं । ५१. जीव का समस्त कर्मों से मुक्त हो जाना ही उसका मोक्ष कहलाता है । मोक्ष भी भाव जीव है, जीव का जिन कर्मों से छुटकारा हुआ, वे अजीव हैं। ५२. शब्दादिक कामभोगों का जो संयोग करता है व आश्रव भाव जीव है। इससे जो कर्म आकर लगते हैं, वे अजीव हैं । ५३. शब्दादिक कामभोगों को त्याग कर उन्हें अलग करना, वह संवर भाव जीव है। इससे अजीव कर्मों का प्रवेश रुकता है । ५४. निर्जरा और निर्जरा की करनी ये दोनों ही जीव के लिए आदरणीय हैं, यह दोनों भाव जीव हैं। जो कर्म टूटे हैं और टूट रहे हैं, वे अजीव हैं 1 ५५. जो जीव काम भोगों में सुखानुभव करता है, वह संसार के सम्मुख है । वह आश्रव भाव जीव है । इससे अजीव कर्म लगते हैं । ५६. कामभोगों से जिसका स्नेह टूट गया, वह संसार से विमुख है। वह संवर और निर्जरा भाव जीव है। संवर और निर्जरा से अजीव कर्म क्रमशः रुकते और टूटते हैं । ५७. सर्व सावद्य कार्य अकृत्य हैं । ये सब अनार्य कर्तव्य हैं । ये सभी भाव जीव हैं । इनसे अजीव कर्म लगते है । ५८. जो जिन की आज्ञा का अच्छी तरह से पालन करता है, वह सुविनीत भाव जीव है और जो जिन की आज्ञा का उल्लंघन कर कु-राह पर चलता है, वह अनीतिमान भाव जीव है। ५९. संसार में वे शूरवीर कहलाते हैं जो किसी के डराए नहीं डरते । वे भी संसारी भाव जीव हैं । प्राणी अनन्त बार ऐसा वीर हुआ है ।
SR No.032415
Book TitleAcharya Bhikshu Tattva Sahitya 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorTulsi Ganadhipati, Mahapragya Acharya, Mahashraman Acharya, Sukhlal Muni, Kirtikumar Muni, Shreechan
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year2011
Total Pages364
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy