________________
दक्षिणापथ की साधना-यात्रा
-प्रा. प्रतापकुमार टोलिया
दक्षिण भारत के प्राचीन ऐतिहासिक तीर्थ रत्नकूट-हम्पी-विजयनगर-पर निर्मित हो रहे नूतन तीर्थधाम 'श्रीमद राजचंद्र आश्रम', उसके संस्थापफ महामानव योगीन्द्र युगप्रधान श्री सहजानंदघनजी एवं कुछ साधकों की प्रथम दर्शन-मुलाकात की एक परिचय-झांकी :
एक झलक १९६९ को
कर्नाटक प्रदेश : बेल्लारी जिला गुंटकल-हुबली रेल्वे लाइन पर स्थित होस्पेट रेल्वे स्टेशन से सात मील दूर बसा हुआ प्राचीन तीर्थधाम हम्पी...
यहाँ पर केले, गन्ने और नारियल से छाई हुई हरियाली धरती के बीच-बीच खड़ी है ; असंख्य शिलाएं और छोटी बडी पथरीली पहाड़ियां । साथ ही साथ दूर तक मीलों और