SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 38
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 12 M Second Proof Dt. 23-5-2017 - 31 ( टेपरिकार्डर चालु करता है।) पार्श्ववाणी (पुरुषस्वर : टेइप से ) "वैर का शमन वैर से कभी नहीं होता...." (वाद्यसंगीत ) • महासैनिक • जनरल (प्रतिक्रिया से टेइप बंद करते हुए) ये सब अहिंसकों के बकवास की पुरानी, युटोपियन (Utopian) बाते हैं। इन बातों को रहनेवाले गांधी अपने ढंग के एक सैनिक हो तो भी वे अब तक संसार को एक नहीं कर पाये । उनके सामने अब मुकाबला है हमारे ढंग का । देखें, अब इस नकशे का रंग हमारे ढंग से बदलता है या नहीं ? अब थोड़ी ही देर है (घड़ी देखकर ) बहुत थोड़ी..... (सिपाही आकर टेबल पर 'वायरलैस फोन' और 'राकेट मुवमैन्ट इन्डीकैटर' रख जाते हैं । जनरल घड़ी देखते हुए उनके सामने बैठ जाता है। उसकी वाणी की प्रतिध्वनि गूंजती रहती है) पार्श्वघोष (जनरल का ) "अब थोड़ी ही देर है, बहुत थोड़ी...' (वाद्यसंगीत ) जनरल : ( इन्डीकैटर पर दिखाई देनेवाली राकेट की मुवमैन्ट्स को गौर से देखते हुए, कुछ गरबड़ पाकर सचिंत होते हुए - ) यह क्या बात हैं, क्या गरबड़ हैं ? ( घड़ी देखकर ) समय तो बिल्कुल ठीक हो चुका... ! ( अचानक इन्डीकेटर पर गरबड़ बढ़ती है और भयसूचक चेतावनी की आवाजें आती है, जिन्हें सुनकर और मुमेन्ट्स देखकर अत्यन्त उद्विग्न होकर घबड़ाये हुए - ) यह क्या हो रहा है, यह क्या ( वायरलैस फोन उठाता है और स्पेइस स्टेशन से जोड़ता है ।) हलो ! हलो ! स्पेस स्टेशन - T ? आवाज़ : यस आरन्ट कन्ट्रौल ? यह स्पेस स्टेशन 'T' है..... जनरल : मैं जनरल व्हाइटफिल्ड बोल रहा हूँ... यह इन्डीकैटर क्या बता रहा है, राकेट की क्या कंडीशन हैं ? आवाज़ हमारे स्पेश सोल्जरों ने कुछ गलती की दिखाई देती है, Excuse me मै अभी एक मिनट में फिर आप से बात करता हूँ... ( भयसूचक आवाज़े चालू, जनरल तो उद्विग्न और क्रुद्ध होकर कमरे में हाथ मलते हुए चक्कर काटते हैं ।) जनरल : यह क्या unexpected ? ( फोन की घंटी बजती है ।) आवाज़ : "हलो... हलो... धीस इज स्पेस स्टेशन ०००...... I am very very sorry to inform you General, that our Space soldiers missed the point -( हमारे स्पेइस सिॉल्जरों ने निशान चुका दिया है) / (चुक गये है हमारे स्पेस सोनजर निशाना (i) चुक गये हैं। ए ----
SR No.032302
Book TitleMaha Sainik Hindi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPratap J Tolia
PublisherYogindra Yugpradhan Sahajanandghan Prakashan Pratishthan
Publication Year
Total Pages60
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy