________________
टनटन
घंटे की आवाज सुनना दो चार दिन तक सर्तकता बरतने का संकेत है । सावधानी के कारण अशुभ से रक्षा संभव है ।
टमाटर
कच्चे सफेद पीले टमाटर देखना काम बिगड़ने का संकेत, पर एकदम लाल पके टमाटर देखना काम बनने का संकेत है । यह खाना खाते देखना अशुभ है । टमाटर उखाड़ना, कुचलना भी अशुभ है । टर्रटर
की टर्रर्र सुनना अवांछित मेहमान, मेहमानों के आगमन की सूचना है। साथ मेंढक हो तो देखिए- 'मेंढक ' ।
टहलना
अपने को बगीचे, सड़क किनारे, मैदान, झील, तालाब, नदी किनारे टहलते देखना बीमार पड़ने का और किसी और को देखना स्वस्थ रहने का लक्षण है ।
टांकना
किसी वस्तु को टांकते देखना उस वस्तु की हानि का
सूचक है ।
टांग
देखिए 'पैर' ।
टाइप
छापाखाने के टाइप देखना, उनकी सैटिंग करना किसी परीक्षा / प्रतियोगिता में सफलता का लक्षण है । टाइपराइटर पर टाइप करना, करते देखने का भी यही फल है ।
टाइपराइटर
खाली टाइपराइटर देखना शुभ, टाइप करना, करते देखना और भी शुभ है, पर टाइपराइटर पर सादा कागज 79