________________
अशुभ, खाली घोड़ा देखना शुभ। किसी संबंधी द्वारा धन लाभ का संकेत।
चंग
बजाना, देखना किसी अशुभ समाचार आने का संकेत
चंगुल
देखना शुभ है । प्रत्येक कार्य में सफलता और प्रशंसा, सम्मान मिलने का संकेत है। चन्दन
की लकड़ी देखना अशुभ/चंदन घिसना शुभ और चंदन का तिलक लगाना सर्वत्र सम्मान मिलने की सूचना। चन्द्रग्रहण
देखना अशुभ, सारे कार्य बिगड़ जाने की सूचना
है।
चंपा
का फूल देखना, खुशबू महसूस करना बीमार पड़ जाने की संभावना की सूचना है। चंपा का फूल नाक से लगाना, चोट लगने की संभावना है। चंवर
देखना, डुलाते देखना दुर्लभ स्वप्न है । देखने पर राज्यसम्मान व प्राप्ति की संभावना का एक प्रबल लक्षण है।