________________
खिड़की
के पास खड़े होना, देखना, कूदना काम बिगड़ जाने से अत्यन्त निराशा के जन्म लेने की पूर्व सूचना है। खिलखिलाना
खिलखिलाकर हंसना किसी दुःखदायी समाचार मिलने की संभावना की सूचना देता है। खींचातानी
___ करना, करते देखना परिवार में सुख शान्ति होने के लक्षण हैं।
खीर
___ खाना, देखना अगला दिन शुभ होने की पूर्व सूचना है। खुजली/खुजलाना
खुजली होना, देखना, खुजलाना, या किसी को खुजाना रोग से मुक्ति की सूचना है।
गाय के खुर देखना शुभ, बैल, गधे के अशुभ है। भैंस के खुर देखना गंभीर रूप से बीमार पड़ने की सूचना है। खुशबू
देखिए 'सुगंध। खूनखराबा
सपने में खूनखराबा होते देखना, उसमें भाग लेना पारिवारिक सुख शांति बढ़ने की सूचना है। खेत ।
खाली खेत खलिहान देखना शुभ है। लहलहाताखेत, भरा खलिहान देखना अशुभ है । वह संकट का सूचक है।