________________
केंचुल
किसी भी सांप की केंचुल देखना शुभ है । प्रत्येक कार्य में विजय । सर्वत्र वाह ! वाह ! केतकी केवड़ा
केतकी के फूल, पौधा, पत्तियां, देखना सत्संग या किसी धार्मिक आयोजन में भाग लेने की सूचना है। केवट
देखिए 'मल्लाह।
केश
केश संवारना, धोना, किसी तीर्थ यात्रा में जाने का संयोग है | केश कटवाना, संतान या पति, पिता को कष्ट होने का संकेत है। यह फल केवल स्त्रियों के लिए है । पुरुषों के फल के लिए देखिए
बाल।
कैंची
__ चलाना, कुछ काटना, देखना, वार करना किसी से अकारण वादविवाद तीव्र रूप में होने का संकेत है। कैदी/कैद
अपने को कैद में देखना, किसी कैदी को देखना तत्काल परदेश गमन का संयोग आ पड़ने का संकेत है। कैलाश
पर्वतदेखना अत्यन्त शुभ है,पर दुर्लभस्वप्न है। जिसने भी देखा उसकी शवयात्रा में सैंकड़ों लोग दुखी मन से भाग लेंगे। कोचना
किसी भी वस्तु या शरीर के किसी अंग में किसी को कोचना शत्रु द्वारा परास्त होने का लक्षण है।
48