________________
कुदाली
___ खाली कुदाली या कार्यरत कुदाली देखना, कोई नया कार्य प्रारंभ होने की सूचना है। कुबड़ा
कुबड़ा / कुबड़ी देखना कार्य में विघ्न उत्पन्न होने का
सूचक है।
कुमकुम
किसी भी रूप में कुमकुम देखना कार्य में सफलता का सूचक है। कुमारी पूजन
दुर्लभ स्वप्न है। यदि देख लिया तो जीवन धन्य हो गया। देवी मां की कृपा और आशीर्वाद से जीवन धन-धान्य से भरपूर होकर रहेगा। कुमुद/कुमुदिनी
देखना शुभ है।
कुरता/कुरती
सफेद रंगा का देखना, पहिनना शुभ । अन्य रंगों का अशुभ । अन्य रंगों का देखने पर किसी भी प्रकार के वाहन का प्रयोग न करें। कुरसी
__ पर बैठना पदावनति, व्यापार, कार्य में हानिकासूचक है। टूटी कुर्सी पर बैठना देखना शुभ है। कुरान
पढ़ना, देखना, सुनना बहुत ही शुभ है, पर यह दुर्लभ स्वप्न है और केवल अयन्त भाग्यवान ही इसे देख सकते हैं।
4)