________________
सूचना है । कलश
पीतल का भरा कलश देखना शुभ, खाली अशुभ । पूजा स्थान का कलश शिखर देखना जीवन और भी सुखदायी उन्नत होने के शुभ अवसर आने का पूर्व संकेत है।
लाई
पुरुष की कलाई पकड़ना, देखना किसी से शत्रुता होने की सूचना है और स्त्री की कलई होने पर किसी स्त्री द्वारा अपमानित होने की संभावना की सूचक है ।
कलूटा
कलेजी
देखिए 'काला'
किसी भक्षणीय जीव की कलेजी देखना शरीर में चोट
लगने की सूचना है ।
कवच
कवच पहनना या देखना शरीर पर अनायास कहीं चोट लगने की पूर्व सूचना है। कम से कम एक सप्ताह तक सावधानी बरतें ।
कवायद
कवायद करना, करते देखना किसी षडयंत्र का शिकार होने का पूर्व लक्षण है। कोई न कोई षड़यंत्र में पड़ जाने की पूरी संभावना हो जाती है ।
कविता
पाठ करना, श्रवण करना शिरोरोग का सूचक है । कवि सम्मेलन में बतौर कवि भाग लेना अनायास लम्बी यात्रा की विवशता और कवि सम्मेलन देखना गृहकलह होने का सूचक है।
40