________________
संकेत है ।
आसमान
देखिए 'आकाश'।
आस्तीन
आस्तीन का मोड़ना, मरोड़ना, चढ़ाना देखना किसी
से भी अकारण झगड़े की सूचना है। मारपीट का योग बन सकता है।
आह !
सपने में आहें भरना दुःख दारिद्रय मिटने की सूचना है। दूसरे को ऐसे रूप में देखना शत्रु पर विजय की सूचना है।
आहार
देखिए 'भोजन' ।
आहो
स्वप्न में आहो आहो करना, देखना, सुनना संतान जन्म की सूचना है । 'स्वप्न सार' ग्रंथ के अनुसार यह कष्टपीड़ा की समाप्ति का भी योग है ।
ॐ
यह एक दुलर्भ स्वप्न है । देख लिया तो जीवन धन्य है । ऐसा स्वप्न देखने वाला अपने जीवन में सारे सुख प्राप्त करता है । चमकीला ॐ देखना अत्यन्त शुभ है । लिखना सर्वश्रेष्ठ है । गेरुआ देखना मध्यम है । फिर भी यह अत्यन्त शुभ स्वप्न माना गया है।
28