________________
अभक्ष्य
किसी अभक्ष्य वस्तु को देखना, उससे घृणा उत्पन्न होना, भविष्य में अच्छे सुख और स्वास्थ्य का संकेत है। अभिनय
- स्वप्न में अभिनय देखना, करना, नाटकया फिल्म में, सांघातिक चोट लगने की पूर्व सूचना है। अभिमान
___ स्वप्न में अभिमान करना, अपमान होने की सूचना है। किसी और का अभिमान देखना शत्रु पर विजय प्राप्त करना है। अमरबेल
स्वप्न में अमरबेल बिरले ही दिखलायी पड़ती है। देखने वाला निश्चित रूप से शतायु होता है तथा अंतिम क्षण तक वह स्वस्थ बना रहता है। अमराई
___ आम के बाग में घूमना अनायास धन लाभ का योग बनता है। अमराई में झूला देखना,झूलनाया महिलाओं का झूलना देखना, बनता काम बिगड़ जाने की सूचना है। अमलतास
. केपीले फूल देखना, पीलिया रोग या श्वेतकुष्ठ होने का लक्षण है। अमावस्या
देखना, अच्छे शुभ दिनों का सूचक है। अमृतवान
भरा या खाली देखनाधनहानि की सूचना है। अरण्य देखिए 'जंगल।
21