________________
इस स्वप्न फल को इसी आधार पर लिखा गया है)। मसहरी
मच्छरदानी/मसहरी में अपने को सोये पाना शुभ लक्षण है । उन्नतिकासंकेत है। जाग्रतावस्था में अपने को इसमें स्वप्न में देखने का कोई फल नहीं है। मसि
देखिए 'स्याही। महन्त
देखिए पुजारी। महल
देखिए भवन। महात्मा
देखिए'साधु। महापात्र
देखना अत्यन्त शुभ है । यश, मानसम्मान, धन सम्पदा प्राप्ति का लक्षण है। महावर
खी स्वप्न में महावर किसी भी रूप में देखे तो पति सुख प्राप्ति का संकेत है । पुरुष स्वप्न में महावर किसी भी रूप में देखे तो पत्नी से विलगाव का लक्षण है। महुआ
___टपकते देखना, बीनना, तलना, पकाना, बुद्धि थोड़े समय के लिए खराब होने का संकेत है। मांस
किसी भी जीव जंतु का कच्चा मांस देखना शुभ है। कहीं से भोजन का निमंत्रण आने का संकेत है। मनुष्य का मांस देखना
144