________________
पुल / पुश्ता
पुल पार करना, पुल देखना, किसी घनिष्ठ मित्र या संबंधी से समय पर सहायता प्राप्त होने का संयोग सूचक स्वप्न है । पुल टूटते देखना कष्ट/संकट से निवारण की सूचना ।
पुषप
देखिए 'फूल' |
पूंछ
गाय की पूंछ पकड़ना / देखना शुभ अन्य अशुभ | भैंस की पूंछ पकड़ना/ देखना सबसे अशुभ है ।
पूजा
पाठ करना देखना दुर्लभ स्वप्न है, इसका फल अत्यन्त शुभ बतलाया गया है । सामूहिक रूप से पूजा पाठ में सम्मिलित होना, सामूहिक पूजा पाठ करना, देखना कम शुभ है ।
पूर्वज
पेट
अपने किसी भी पूर्वज को स्वप्न में देखना शुभ फल है ।
थपथपाना, पेट पर हाथ फेरना अगले दिन अत्यन्त व्यस्त रहने का लक्षण है । सारा समय व्यर्थ की भाग दौड़ में निकल जाने का संकेत है ।
पेटी
खोलना, बंद करना हानि या चोरी का संकेत है । पेटी हाथ में लेकर यात्रा पर जाने का दृश्य देखना परिवार के किसी सदस्य को विदाई देने की पूर्व सूचना है ।
पेड़ा
बनाना, खाना, देखना मुंह में किसी रोग होने की पूर्व
सूचना है ।
121