________________
पपीहा
स्वर सुनना शुभ लक्षण है । यह प्रेम में सफलता / प्रगाढ़ता का सूचक है ।
पर
किसी भी पक्षी के पर फड़फड़ाते देखना मान सम्मान मिलने की सूचना है । पर फड़फड़ाना पक्षी का उड़ जाना देखना, अतिथि आगमन का सूचक है । परकोटा / परछत्ती
किसी भी रूप में देखना संकटों के एक साथ
आने का संकेत है।
परछाई
अपने में अपनी परछाईं देखना अत्यन्त अशुभ है ।
परत
किसी वस्तु या कपड़े की परत (तहें ) खोलना अपमान होने की सूचना है।
परदा
सफेद परदा देखना अशुभ। काला परदा देखना शुभ है ।
खाना, देखना शुभ है ।
देखिए 'पतंगा'।
परवल
परवाना
पराग
देखिए 'शहद' ।
परिणय
देखिए 'विवाह' ।
115