________________
मृत आत्माओं से सम्पर्क और अलौकिक साधनायें
लेखक : तांत्रिक बहल
तन्त्र क्षेत्र में की जा रही व्यापक खोजों से हम आश्चर्यचकित अवश्य हो जाते हैं लेकिन वह अभूतपूर्व नहीं है।
ज्योतिषीय और विज्ञान के ज्ञान से आकाश को नापा जाता है तो पदार्थ व तत्व की सूक्ष्म अवस्था और
प्रकृति से अध्यात्म ने तन्त्र ने अन्तश्चेतना को जगाकर, साधनाएँ करके अनेकों उपलब्धियाँ पाईं। हमारे
प्राचीन ग्रन्थों में लुप्त हो चुकी कुछ ऐसी ही शीघ्र सिद्धि प्रदान करने वाली साधनाएँ खोजकर लाये हैं जाने-माने
तांत्रिक बहल | आप इस पुस्तक में एकत्रित सामग्री को और लेखक के अनुभव को पढ़कर समझ सकेंगे
कि उन्होंने इस विषय में कितने गहरे पैठकर यह सब कुछ पाया और कितनी लगन से संजोकर आपके लिए प्रस्तुत किया है।
तांत्रिक बहल की अन्य चर्चित पुस्तकें
1. राशिफल और लाटरी
2. गोरख तन्त्र
3. मुस्लिम तन्त्र
4. सौन्दर्य लहरी (100 यन्त्रों और व्याख्या सहित)
प्रकाशक
रणधीर प्रकाशन, हरिद्वार