________________
प्रतीक है।
यदि स्वप्न में किसी पेड़ का ठुठ दिखाई दे तो एकाकी जीवन का यह चिह्न है । हो सकता है, शीघ्र ही पुत्र घर से अलग हो जाए, या भाइयों का बँटवारा हो जाय अथवा स्थानान्तरण कहीं दूर हो जाय, जिससे एकाकी जीवन बिताने को बाध्य
होना पड़े। ठुमरी
ठुमरी के बोल सुनना शुभ माना गया है । डेंसना
यदि स्वप्न में किसी को सांप डॅस जाय तो यह हानिकारक एवं मृत्युकारक है, पर यदि स्वप्न में खुद को साँप डस
जाय तो शीघ्र ही धन की प्राप्ति होगी, ऐसा समझना चाहिए। डाकखाना
स्वप्न में डाकखाना या पोस्ट ऑफिस देखना यात्रा का
सूचक है। डाकगाड़ी
इसका फल भी 'डाकखाना' के तुल्य है । डॉक्टर
यदि स्वप्न में डॉक्टर दिखाई दे तो शीघ्र ही किसी परिचित की मृत्यु होगी, या रोगग्रस्त होगा, ऐसा समझना चाहिए ।
डाका
यदि स्वप्न में डाकू दिखें, या डाकुओं को कहीं जाता देखें, या डाका डालता हुआ देखें तो शीघ्र ही धन-नाश एवं व्यापा
रिक हानि होगी जिससे मनस्ताप होगा। डेरा
यदि स्वप्न में अस्थायी मकान या डेरा दिखाई दे तो ऐसा स्वप्न स्थानान्तरण का सूचक है।