________________
कार्य सम्पन्न होगा, या किसी दूरस्थ रिश्तेदार से सम्बन्धित शुभ समाचार प्राप्त होंगे, ऐसा समझना चाहिए ।
अनाथालय
अन्न
यदि स्वप्न में अनाथालय दिखाई दे, तो नौकरीपेशा होने पर स्थानान्तरण होगा, और यदि व्यापारी - व्यवसायी है तो आर्थिक हानि होगी, घाटा होगा, या किसी के द्वारा धोखा मिलेगा |
अन्न के ढेर, या हरी-भरी कृषि के फार्म दिखाई दें तो शीघ्र ही शुभ समाचार प्राप्त होंगे, यह अवश्यम्भावी है ।
अपमान
स्वप्न में यदि किसी के द्वारा अपमान हो जाय, या वह भरे बाजार में गाली दे, अथवा थप्पड़ मार दे, या बुरा-भला कह दे, तथा आप अपने को अपमानित अनुभव करें तो यह स्पष्ट है कि मुकद्दमे में (यदि कोई हों तो ) आपकी विजय होगी, और पुरानी चिन्ता मिट जायगी ।
अपराधी
यदि स्वप्न में जेल में खड़े कैदी अथवा अपराधी दिखें, अथवा अपराधी द्वारा वार्तालाप हो तो अनिष्ट आने की सम्भावना समझी जानी चाहिए । इन्कमटैक्स का छापा आदि भी हो सकता है ।
अभिनन्दन
स्वप्न में अभिनन्दन होना अशुभ का प्रतीक है। मुकद्दमे में हार जाना, युद्ध में परास्त होना, चुनाव में असफल रहना आदि इससे सम्बन्धित है ।
सन् १९७२ की घटना है, मैं एक एम० एल० ए० के घर पर ठहरा हुआ था । एक दिन का प्रवास था । वे चुनाव में व्यस्त थे, और जीतने की शत-प्रतिशत उम्मीद लेकर प्रयत्न कर
४४