________________
या अँधेरे से ग्रस्त उपेक्षित निर्जल कुओं दिखाई दे तो आर्थिक घाटा, पराजय अथवा घोर परेशानी आएगी, यह समझना
चाहिए। अन्धा
स्वप्न में यदि अन्धा व्यक्ति या पुरुष आता दिखाई दे तो कष्टप्रद स्थिति का विचार करना चाहिए, पर यदि स्वयं को
अन्धा महसूस किया जाये तो विशेष शुभ होता है। अकाल
यदि स्वप्न में अकाल या अकाल-जैसी स्थिति दिखाई दे तो इसके दो तात्पर्य होंगे-प्रथमतः उस क्षेत्र में निकट समय में ही अकाल पड़ेगा; दूसरे, स्वप्न देखनेवाले को आर्थिक
न्यूनता का सामना करना पड़ेगा। अग्नि
स्वप्न में चारों तरफ आग लगी हुई दिखाई दे, तो यह अशुभ है, घर में कोई बीमार पड़ेगा, या मृत्युदायक कष्ट भोगना पड़ेगा।
पर यदि स्वयं का घर जलता हुआ दिखाई दे तो घर में रोग-वृद्धि अथवा ऋण-वृद्धि होगी, यह निश्चित समझना
चाहिए। अग्निशाला
घर में अग्निशाला या भोजन पकता हुआ दिखाई दे, तो यह ऋण-मुक्ति एवं रोग-मुक्ति का सूचक है।
अग्रज
यदि स्वप्न में बड़ा भाई दिखाई दे, तो भविष्य में स्थिर चित्तवृत्ति का प्रतीक है। जिस कार्य की वजह से इन दिनों चिन्तित रहना पड़ रहा है, उसका समाधान शीघ्र ही निकल - आयेगा, ऐसा विचार करना चाहिए।
४२