________________
परिस्थितियाँ ठीक प्रकार से सुलझा रहे हैं ।
राज्यच्युत
रात्रि
रामदूत
देखिए 'देवता' |
यदि स्वप्न में राशन लेकर धान या अन्य सामान लावे, तो यह कठिनाइयों का संकेत है, और इस बात का सूचक है कि शीघ्र ही कुछ अन्य बाधाओं का भी सामना करना पड़ेगा ।
राष्ट्र
शुभ है ।
रिपु
देखिए 'दुष्ट' ।
रिश्वत
यदि आप स्वप्न में रिश्वत लेते हैं, या देते हैं, तो यह इस बात का सूचक है कि आप येन-केन-प्रकारेण अपना काम निकालना चाहते हैं, और इन दिनों आप जिन समस्याओं से जूझ रहे हैं उनका हल भी शीघ्र निकलेगा ।
रुद्र
देखिए 'देवता' |
स्वप्न में रुई देखना कठिनाइयों पर विजय पाने का संकेत है; आप शीघ्र ही बाधाओं को पार कर सकेंगे, इसमें संदेह नहीं ।
रेडियो
राशन
स्थानान्तरण या नौकरी से हटाने की ओर संकेत करता है ।
देखिए 'चन्द्र' |
रुई
देखिए 'दूरदर्शन' |
१११