________________
रखेल
देखिए 'रंडी' |
रजनीकर
देखिए 'चन्द्र' |
रजिस्ट्री
यदि स्वप्न में स्वप्नद्रष्टा रजिस्ट्री कराता है, या रजिस्ट्री प्राप्त करता है, तो यह अर्थ - वृद्धि का संकेतक स्वप्न है ।
रण
देखिए 'युद्ध' ।
देखिए 'महारानी' ।
देखिए 'माणिक्य' ।
स्वप्न मे रथ की सवारी करना शीघ्र ही दूरस्थ स्थान की यात्रा का सूचक है, साथ ही आप जिस उद्देश्य को लेकर यात्रा करेंगे, उस कार्य में भी सफलता प्राप्त होगी, यह निश्चित समझें ।
रबड़
रनिवास
रत्न
रेथ
रबड़ की वस्तुओं का प्रयोग करना अपने व्यक्तित्व प्रसार को लालायित होना है । आप चाहते हैं, किसी-न-किसी प्रकार बहुचचित हों, विख्यात हों, लोग आपको जानें ।
रबड़ी
देखिए 'मीठा' |
देखिए 'छेला' |
रसिक
राख
देखिए 'भस्म' |
१०६