________________
नमो नमो निम्मलदसणस्स
गयो गयो विश्वासमा
Folder – 29 ५४न साहित्य Printed कुल किताबें - 2 भाषा- गुजराती कुलपृष्ठ- 104
શ્રી પાર્શ્વપાવતી મહાપૂજન વિધિ
AMERAamstt.શનિ દૈારાસાગર
इस उन्तिसवे फोल्डर में पूजन की दो मुद्रित किताबें रक्खी हुई है -
[1] ४५ माराम महापूनविधि, इस किताबमें दो दिन चलते हुए ऐसे 45 आगम महापूजन की विधि, श्री रूपविजयजी रचित 45 आगम पूजा, आगमो की जलपूजा, गंधपूजा आदि अष्टप्रकारी पूजा के लिए बनाये गए नए दोहे, 45 आगम यंत्र इत्यादि की अद्भूत संकलना की हुई है।
विधिकारक की मदद बगैर अपने आप कोई भी व्यक्ति पूजन पढ़ा शके इस तरह ये किताब तैयार की हुई है ।
ये किताब मैंने A-5 अर्थात् 8.75 x 5.75 की साईझ में मुद्रित करवाई है ।
[2] पार्श्व पद्मावती पून विधिपूजन विधि की बहोत पुस्तिकाए प्रकाशित हुई है, हमने भी यहाँ कोई नई विधि को संकलित नहीं की है, यहाँ तो सिर्फ आसानी से पूजन पढाया जा शके और विधिकारक को भी बुलाने की आवश्यकता न रहे इस तरह विधि को प्रस्तुत किया है |
इस किताब में हमने पार्श्व-पद्मावती पूजन विधि की विशिष्ट संकलना की है, जलपूजा, गंधपूजा, आदि सभी पूजन के श्लोक, श्लोकार्थ, आवश्यक पूजन-सामग्री आदि अलग-अलग पेज पर मुद्रित करवाए है, प्रत्येक पूजन की सामग्री का लिस्ट भी अलग से लिख दिया है, पार्श्वनाथ की स्तुतियाँ, पद्मावती स्तोत्र और अंतमें शान्तिकलश के लिए बड़ीशांति भी छाप दी है । ये किताब मैंने A-5 अर्थात् 8.75 x 5.75 की साईझ में मुद्रित करवाई है ।
मुनि दीपरत्नसागर... Muni DeepratnaSagar's 585 Books [1,03,130 Pages] |
Mobile: +91-9825967397
Email: jainmunideepratnasagar@gmail.com
'मुनि दीपरत्नसागर की 585..... | Page 37 of 60 .....साहित्य कृतियो का परिचय |