________________ ( 133 ) गाँव है / यहाँ टेलीफॉन, पोस्टऑफिस और त्रांबरेल्वे का स्टेशन भी है / इसमें स्थानकवासीजैनों के 12 घर और 1 स्थानक है। 31 मोरबी___ काठीयावाड एजंसी के हालार विभाग में यह प्रथमवर्ग के संस्थानों में से एक है / इसका क्षेत्रफल 1090 चोरस माइल का और विस्तार उत्तर में वेणासर से दक्षिण में आणंदपर तक लम्बाई 62 माइल, पूर्व में नवादेवलिया से पश्चिम में नवलखी तक पहोलाई 42 माइल और कच्छमें वस्टवा से मोटा रामपर तक लम्बाई 13 माइल, तथा आधोई से धराणा तक पहोलाई 10 माइल का समझना चाहिये / मोरबी 1, पंचकोशी 2, टंकारा 3, नेकनाम 4, जेतपुर 5, ववाणिया 6, आधोइ 7 इस संस्थान के ये सात विभाग (परगने) हैं, जिनके कुल गाँव 152 हैं और जनसंख्या पुरुष 56923, स्त्रियाँ 56101 मिलकर 113024 की है। मोरबी से वांकानेर 15 // माइल, राजकोट से वढवाण 74 माइल, और थान से चोटीला 12 // माइल, सब मिलके 102 माइल लम्बी मीटरगेज रेल्वे संस्थान तरफ से बांधी हुई है, जिसकी 11 लाख रुपयों की वार्षिक आवक होती है / मोरबी से जेपुर, खाखराला, बरवाला, पीपलियारोड, मोटा दहीसरा,