________________ 18 मेलाय-- . बडोदा रियासत के भाल जिले में यह एक छोटा गाँव है। यहाँ श्वेताम्बरजैनों के पुख्ता श्रद्धालु और भक्तिमान् 10 घर, एक उपासरा, एक धर्मशाला और एक घर-मन्दिर है। यहाँ स्वामीनारायण-पन्थ का बडा जोर है और उनका बडा एक मंदिर भी है। .16 सोजीत्रा यह एक अति सुन्दर छोटा कसबा है। यहाँ श्वेताम्बरजैनों के 12 घर, एक उपासरा, एक धर्मशाला और जोडा जोड दो प्राचीन जिन-मंन्दिर हैं / मन्दिर में सफेद वर्ण की प्रभावशालिनी-भगवान् श्री महावीरस्वामी की अति सुन्दर मूर्तियाँ बिराजमान हैं, जो बहुत प्राचीन और जीवितस्वामी के नाम से पहचानी जाती हैं / इस गाँव में जैनेतरों की धर्मशाला और दिगम्बरजैनों के भी दो मन्दिर हैं। 20 ईसरवाडा इस छोटे गाँव में श्वेताम्बरजैनों के 4 घर के सिवाय जिन मन्दिर, उपासरा और धर्मशाला नहीं है / परन्तु यहाँ के जैन बडे श्रद्धालु और भक्ति करनेवाले हैं। 21 वरसडा- साबरमति नदी के कांठे से 3 मील के दूर पूर्व तरफ यह छोटा गाँव बसा हुआ है / यहाँ श्वेताम्बरजैन का एक ही घर