________________ (48 ) 7 राणापुर-- झाबुवा रियासत का यह छोटा कसबा है जो दाहोद स्टेशन से 12 कोश और मेघनगर स्टेशन से 9 कोश दूर है / यहाँ श्वेताम्बर जैनों के 45 घर, एक उपासरा, एक धर्मशाला और दो जिन-मन्दिर हैं / सब से बडा मंदिर भगवान् श्रीधर्मनाथस्वामी का, जो तालाव के किनारे पर बना हुवा है / इसकी प्रतिष्ठाञ्जनशलाका सं० 1961 में श्रीविजयराजेन्द्रसूरीश्वरजी महाराजने की है / दूसरा घर-मंदिर एक जीर्ण उपाश्रय में है जिस में कि श्रीऋषभदेवस्वामी की प्राचीन मूर्ति बिराजमान है / गांव में पक्की सडक, पोष्ट ऑफिस और सरकारी स्कूल भी हैं। 8 कुन्दनपुर पहाडियों के मध्य में झाबुवास्टेट के दाहोद स्टेशन से 6 कोश दूर यह गाँव बसा हुआ है / यहाँ मालवीसाथ के श्वे. ताम्बरजैन के 2 घर हैं, पर येभी राणापुर जाते आते रहते हैं / उतरने के लिये सरकारी थाना और गृहस्थों का मकान मिलता है। 9 दाहोद। रतलाम से आनन्द जंक्सन को जाने वाली रेल्वे का यह दाहोद नामका स्टेशन है, इससे पाव कोश की दूरी पर यह पंचमहल जिले का छोटासा क्सबा है। यहाँ श्वेताम्बर जैनों के 20 घर, एक उपासरा, दो धर्मशाला और एक मन्दिर