________________ (15) जिनदास भला बालक है। रोज पाठशाला जाता है। भगवान महावीर यहां नहीं हैं। देवलोक बहुत ऊँचा है / नरक सात होते हैं / कबूतर जीव नहीं खाता। सब जगह आकाश है। पानी में छोटे छोटे जीव होते हैं / विना छना पानी मत पिओ। गत में भोजन मत करो नुकसान से बच जागे। सूरज घूमता रहता है / धरती टहरी रहती है / किसी जीव को मत सताओ / कोई कुछ कहे तो सहन कगे। सूरज देवकुमार मोटा ताजा लड़का है / वह रोज़ कसरत किया करता है / सुबह झटपट उठता है / आलस हमारा बैरी है।