________________
४२०) जिसने अपने आत्मा को जीत लीया, उसने जगत को जीत लिया और वश किया ।
४२१) मन की इच्छाएँ, अपेक्षाएँ आकाश जितनी अनंत है, पूरी पृथ्वी तमाम पदार्थ उसे पूरी करने के लीए समर्थ नहीं है ।
४२२) अच्छे कल्याण मित्रो की मित्रता को, ठुकराने वाला और अति प्रिय व्यक्ति के पाप (अनाचार) को प्रगट करनेवाला - अविनित, अयोग्य व्यक्ति है ।
४२३) जो बहुश्रुतवान् मुनि हो, उसें भी तप में यत्न करना चाहिए ।
४२४) जो गृहस्थ सत्य धर्म जानने के बाद भी हिंसा - आरंभ और परिग्रह न छोडे उसे उपदेश देना व्यर्थ है ।
४२५) जो कामनाओ से मुक्त होते नहीं है, वह अतृप्ति की अग्नि में जलकर वृध्दत्व और मृत्यु को प्राप्त करते है ।
४२६) जो निम्न मध्यम वर्ग और दरिद्र घरो में भी बिना खेद कीये गोचरी जाते है वह सच्चे मुनि है, सुसाधु है ।
४२७) जीस प्रकार स्निग्ध आहार ब्रह्मचर्य के पतन का कारण है, उसी प्रकार अति मात्रा में कीया हुआ आहार भी ब्रह्मचर्य के पतन का कारण है ।
४२८) मेरा सब कुछ बराबर चल रहा है, तो मुझे शास्त्राभ्यास करके क्या करना ? ऐसा सोचनेवाला, सुबह से शाम तक गोचरी वापरने वाला, दिन में बिना कारण निद्रा करनेवाला, गुरु एवं आचार्य की चिंता नहीं करनेवाला (उनका ध्यान ) / ख्याल नही रखने वाला), बिना पूंजे-प्रमाजे बैठनेवाला, अशुध्द पडिलेहन करनेवाला 'पापश्रमण' है - ऐसा जिनेश्वरो ने कहा है ।