SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 36
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 15 चरित्रारम्भ ऊ पहला भव पर जिन तीर्थङ्करों को नमस्कार किया गया है, उन्हीं के समय और उन्हीं के तीर्थों में १२ चक्रवर्ती, ६ अर्द्धचक्री - वासुदेव, ६ बलदेव और ६ प्रति वासुदेव हुए हैं 1 ये सब महा पुरुष त्रिषस्ठि शलाका पुरुषों के नामसे प्रसिद्ध हैं । इनमें से कितने ही मोक्ष-लाभ कर चुके हैं और कितने ही लाभ करने वाले हैं । इन्होंने अवसर्पिणी कालमें जन्म लेकर भरत क्षेत्र को पवित्र किया है । शलाका पुरुषत्व से सुशोभित इन्हीं पुरुष रत्नों के चरित्रों का वर्णन हम करते हैं; क्योंकि महापुरुषोंका कीर्त्तन कल्याण और मोक्षके देनेवाला होता है । हम सबसे पहले भगवान् श्री ऋषभदेव स्वामी का जीवन चरित्र, “उस भवसे जिसमें उन्हें सम्यक्त्व प्राप्त हुवा था" लिखते हैं । নে ये सब उसी भवमें अथवा आगामी भव में निश्चयतः मोक्ष-गामी होने से शलाका पुरुष कहलाते हैं ।
SR No.023180
Book TitleAdinath Charitra
Original Sutra AuthorHemchandracharya
AuthorPratapmuni
PublisherKashinath Jain Pt
Publication Year1924
Total Pages610
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy