________________
428
भद्रबाहुसंहिता
तो=229+1= 230; इसमें 3 से भाग दिया = 230:3=76; शेष 2 रहा । अतः चावल का भाव मन्दा आया। इसी प्रकार समझ लेना चाहिए।
दैनिक तेजी-मन्दी जानने का नियम-जिस देश में, जिस वस्तु की, जिस दिन तेजी-मन्दी जाननी हो उस देश, वस्तु, वार, नक्षत्र, मास, राशि इन सबके ध्र वांकों को जोड़कर 9 का भाग देने से शेष के अनुसार तेजी-मन्दी का ज्ञान 'तेजी-मन्दी के चक्र' के अनुसार देखनी चाहिए ।
देश तथा नगरों की ध्र वा-बिहार 166, बंगाल 247, आसाम 791, मध्यप्रदेश 108, उत्तर प्रदेश 890, बम्बई 198, पंजाब 419, रंगन 167, नेपाल 154, चीन 642, अजमेर 167, हरिद्वार 272, बीकानेर 213, सूरत 128, अमेरिका 322, योरोप 976 ।
मास ध्र वा-चैत्र 61, वैशाख 63, ज्येष्ठ 65, आषाढ 67, श्रावण 69, भाद्रपद 71, आश्विन 73, कार्तिक 51, मार्गशीर्ष 53, पौष 55, माघ 57, फाल्गुन 59। ___सूर्य राशि ध्र वा-मेप 520, वृष 762, मिथुन 510, कर्क 218, सिंह 830, कन्या 260, तुला 503, वृश्चिक 711, धनु 524, मकर 554, कुम्भ 270, मीन 586।
तिथि ध्रुवा–प्रतिपदा 610, द्वितीया 710, तृतीया 481, चतुर्थी 357, पंचमी 634, षष्ठी 304, सप्तमी 812, अष्टमी 111, नवमी 565, दशमी 305, एकादशी 233, द्वादशी 261, त्रयोदशी 524, चतुर्दशी 552, पूर्णिमा 630, अमावस्या 1661
वार ध्र वा-रविवार 137, सोमवार 94, मंगल 809, बुध 702, गुरु 713, शुक्र 808, शनि 85।
संसार का कुल ध्र वा-2085 ।
नक्षत्र ध्र वा अश्विनी 176, भरणी 783, कृत्ति का 370, रोहिणी 775, मृगशिरा 682, आर्द्रा 146, पुनर्वसु 540, पुष्य 634, आश्लेषा 170, मघा 73, पूर्वाफाल्गुनी 85, उत्तराफाल्गुनी 148, हस्त 810, चित्रा 305, स्वाती 861, विशाखा 734, अनुराधा 712, ज्येष्ठा 716, मूल 743, पूर्वाषाढ़ा 614, उन राषाढ़ा 623, अभिजित् 683, श्रवण 657, धनिष्ठा 500, शतभिषा 564, पूर्वाभाद्रपद 336, उत्तराभाद्रपद 183, रेवती 720 ।
पदार्थों को ध्रुवा-सोना 253, चाँदी 760, तांबा 563, पीतल 258, लोहा 915, कांसा 249, पत्थर 163, मोती 142, रूई 717, कपड़ा 127, पाट 476, सुर्ती 103, तम्बाकू 240, सुपाड़ी 252, लाह 88, मिरच 268, घी 464, इत्र 75, गुड़, 256, चीनी 328, ऊन 112, शाल 811, धान 712, गेहूँ 232, तेल 801, चावल 774, मूंग 801, तीसी 386, सरसों