________________
जस जीवन अपजस मरन, सुनो सयाना लोय। ज्ञानीजन संसार में, दाखें मारग दोय ॥
जो मनुष्य यश को रखते हुए जीते हैं उनका जीना जीना है। अपयश के होजाने पर जीना जीना न रहकर मरना हो जाता है । अपने जीवन के बहुमूल्य समय को जो मनुष्य परोपकार में बिताते हैं उन पुरुषों का नाम इतिहास के उज्ज्वल पृष्ठों पर सुवर्णाक्षरों से लिखा जाता है। यशस्वी पुरुष मरकर के भी अमर हो जाते हैं । ऐसे अमर पुरुषों के जीवन संदेश जनता को अमरता का पाठ पढाते हैं।
हमास चरित-नायक यशस्वी कुमार श्रीचन्द्र अपने भाग्य की परीक्षा के लिए अपने जीवन से जगत को