________________
इस प्रकार वह कुमार अपने मित्र के साथ रथ के योग से नये २ स्थानों की यात्रा, महारंमाओं के दर्शन सिद्ध पुरुषों से सिद्धियां अपूर्व जडी बुटी मणि मन्त्र औषधियाँ प्राप्त करता जाता था। इस तरह बड़े श्रानन्द और सुख से निश्चिन्त समय बिताने लगा।