________________
( २३८ )
राज्यावस्थाकी भावना करना, तथा भगवानके मस्तक व मुखका लोच किया हुआ देखनेसे भगवानकी श्रामण्यावस्था दीक्षा ली उस समयकी अवस्था ) तो सुखसे ज्ञात हो सके ऐसी है । ऐसेही परिवारकी रचना में पत्रवेलकी रचना आती है, वह देखकर अशोकवृक्ष, मालाधारी देवता देखकर पुष्पवृष्टि और दोनों ओर वीणा तथा बांसुरी धारण करनेवाले देवता देखकर दिव्यध्वनिकी कल्पना करना । शेष चामर, आसन आदि प्रातिहार्य तो प्रकट ज्ञात होते हैं । ऐसे आठ प्रातिहार्य ऊपर से भगवानकी केवली अवस्थाकी भावना करना । पद्मासन से बैठे हुए अथवा काउस्सग्ग कर खडे हुए भगवानका ध्यान कर सिद्धावस्थाकी भावना करना । इति भावपूजा ||
बृहद्भाष्य में कहा है कि पांच प्रकारी, अष्टप्रकारी तथा विशेष ऋद्धि होनेपर सर्वप्रकारी पूजा भी करना । उसमे फूल, अक्षत, गंध, धूप, दीप, इन पांच वस्तुओंसे पांचप्रकारी पूजा होती है। फूल, अक्षत, गंध, दीप, धूप, नैवेद्य, फल व जल इन आठ वस्तुओं से आठ कर्मोंका क्षय करनेवाली अष्टप्रकारी पूजा होती है । स्नात्र, अर्चन, वस्त्र, आभूषण, फल, नैवेद्य, दीप, नाटक, गीत, आरती आदि उपचार से सर्वप्रकारी पूजा होती है । इस भांति बृहद्भाष्यादिग्रंथों में कहे हुए पूजाके तीन प्रकार है तथा फल, फूल आदि पूजाकी सामग्री स्वयं लावे वह प्रथम प्रकार, दूसरे के पाससे मंगावे वह दूसरा प्रकार और मनमें सर्व