________________
( १५६ )
गेहूँ, ज्वार इत्यादिककी धानियां, क्षारादिक दिये बिना तिल, चनेके छोड गेहूं की बालें, पोहे, सेकीहुई फली, पपडी आदि, मिर्च, राई आदिका बघार (छौंक) मात्र दिये हुए चिभंडे आदि तथा जिसके अंदर बीज सचित्त हैं ऐसे सर्व पके हुए फल मिश्र (कुछ सचित्त कुछ अचित्त) हैं। जिसदिन तिलपापडी की हो, उस दिन वह मिश्र होती है, अन्न अथवा रोटी आदिमें डाली होवे तो वह दोघडी के उपरांत अचित्त होती है, दक्षिण, मालवा इत्यादि देशों में बहुतसा गुड डालने से तत्काल करी हुई तिलपापडी उसी दिन भी अचित्त माननेका व्यवहार है । वृक्ष परसे तत्काल लियाहुआ गोंद, लाख, छाल आदि तथा तत्काल निकाला हुआ निम्बू, नीम, नारियल, आम, सांटा आदिका रस वैसही तत्काल निकाला हुआ तिलादिकका तैल, तत्काल तोडा हुआ व निर्बीज किया हुआ नारियल, सिंघाडा, सुपारी आदि निर्बीज किये हुए पके फल, विशेष कूटकर कण रहित किया हुआ जीरा, अजमान आदि दो घडी तक मिश्र और पश्चात् अचित्त ऐसा व्यवहार है ।
दूसरीभी जो वस्तु प्रबल अग्निके संयोगसे अचित्त करी हुई हो वह दो घडी तक मिश्र और पश्चात् अचित्त हो जाती है, ऐसा व्यवहार है । वैसे ही कच्चे फल, कच्चे धान्य, बहुत बारीक पिसा हुआ नमक इत्यादि वस्तुएं कच्चे पानीकी भांति अनि आदि प्रबलशस्त्र के बिना अचित्त नहीं होती । श्रीभग