________________
( ९० )
दूधमें घी व शक्करकी भांति मंत्रियोंकी अनुकूल सम्मति सुनकर शुकराज जानेके लिये बहुत उत्सुक हुआ तथा नेत्रों में अश्रु धारण किये हुए मातापिताके चरणों में प्रणाम कर गांगलिॠषिके साथ चला और अर्जुनके समान वह धनुर्धारी वीर क्षणमात्र में सुयोग्य तीर्थ पर आया तथा सुसज्जित होकर वहां रहने लगा | उसके प्रभावसे उस पर्वत पर फल फूलोंकी खूब उत्पत्ति हुई, हिंसक पशु तथा वनमें अग्नि इत्यादिका किंचित्मात्र भी उपद्रव नहीं हुआ । पूर्वभवमें आराधन किये हुए धर्मकी महिमा इतनी अद्भुत है कि उसका वर्णन नहीं किया जा सकता. कारण कि शुकराजके समान साधारण मनुष्यकी भी योग्यता एक महान तfर्थके समान हो गई । तपस्वीजनों के सांनिध्य से सुखपूर्वक वहां रहते हुए एक दिन रात्रिके समय शुकराजने किसी स्त्रीके रोनेका शब्द सुना । उसने उस स्त्रीक पास जाकर मधुर शब्दोंसे उसके दुःखका कारण पूछा। उस स्त्रीने कहा कि "शत्रुके समुदायसे भी कम्पित न होनेवाली चंपा - पुरी नगरी में शत्रुओंका मर्दन करनेवाला शत्रुमर्दन नामक राजा है । उस राजा के साक्षात् पद्मावती के समान गुणवान पद्मावती नामक एक कन्या है, मैं उसकी धायमाता हूं । एक समय मैं उसे गोद में लिये बैठी थी कि इतनेमें जैसे सिंह गाय सहित बछडेको उठा ले जावे उस भांति कोई पापी इधर मुझ सहित उस कन्याको उठा लाया तथा मुझे यहां डाल कौएकी भांति वह