________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
॥ श्री॥
एक आदर्श जीवन ।
वा
श्री मुनि हीरविजयसूरीश्वर का जीवन-वृत्तान्त
सतत परिश्रमशील व्यक्ति ही वरोिचित गति पाते हैं। पीछे को भी वे ही अपनी अमर कीर्ति रख जाते हैं ।
करने को ही कर्म-कलित शुचि जीवन-सुमन-विकास हुआ। शान्तिर्मय पीयूष चन्द्रिका बरसाने शशि हास हुआ ।
Lives of great men all remind us We can make our lives sublime.
--Long fellou
लेखक कन्हैयालाल जैन,
For Private And Personal Use Only