SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 243
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra २४२ | शावर तन्त्र शास्त्र www.kobatirth.org पु सत्व नाशक मन्त्र मन्त्र – “ ॐ नमो आदेश गुरु को बाँधों अम्बर बाँधों तारा बाँधों रक्त बिन्दु की धारा ऊपर बांधे कामसैन तले बाँधे हनुमन्त पाँचों पंडू साख दें अमुका की काया बँधे हनुमन्त गुरु की शक्ति मेरी भक्ति फुरो मन्त्र ईश्वरोवाचा ।" साधन विधि Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir ग्रहण दीपावली अथवा होली के दिन १०००० की संख्या में जपने से यह मन्त्र सिद्ध हो जाता है । विशेष उक्त मन्त्र में जहाँ 'अमुका' शब्द आया है, प्रयोग के समय वहाँ साध्य व्यक्ति के नाम का उच्चारण करना चाहिए । प्रयोग-विधि मन्त्र शनिवार के दिन नीले रंग के धागे में नाड़ा टूटने की भाँति ७ गाँठ लगाकर उस पर १०८ बार मन्त्र का जप करके धूप दें । तदुपरान्त जिस पुरुष को नामर्द बनाना हो, उसकी खाट के पाये के नीचे उक्त अभिमन्त्रित गाँठ युक्त धागे को गाढ़ दें तो वह पुरुष नपुंसक ( नामर्द अर्थात् सन्तानोत्पत्ति के अयोग्य) हो जाता है। जब उस धागे को उखाड़ा जायेगा, तब उसे पुनः पुंसत्व शक्ति प्राप्त हो जायेगी । स्त्री के पैर चलाने का मन्त्र "ॐ नमो आदेश गुरू को काला कलुआ सक्त्या वीर, तलवा सिरसों चढ़े शरीर लटझाड़े मुहम्मद का रक्ता कलुआ पैर चलावे चलाय चलाय मसाणी कलुआ अमुकी चाटे हमारा तलुवा लगा के फूलतरां की साखी अमुकी चलती को खड़ी कर राखी । सत्त सत्त साहिब आदेश गुरु को ।" For Private And Personal Use Only
SR No.020671
Book TitleShavar Tantra Shastra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRajesh Dikshit
PublisherDeep Publications
Publication Year1994
Total Pages298
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy