________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
ऋषि मंडल यंत्र बनानेकी तरकीब
४३
भागमे याने सिरे पर तो ही लिखे बांई तरफ (वि) और नीचे के भाग (क्षः) लिखकर यंत्रके चारों तरफ गोलाकार लाइन खेंच कर एक सौ आठ ही लिखना जो इम तरह लिखना कि उपर बताये हुवे ॐ, ही, क्ष्वि, और क्षः के बीच में सत्ताइस सत्ताइस ही आ सके, इस तरह लिख लेने बाद पूरा ऋषि मंडल यंत्र तैयार हो गया समझियेगा ।
इस यंत्र के चारों तरफ लकीरें जैसी के यंत्र के चित्र में बताई गई है खींच कर उनके चारों कोनोमें त्रिशूल का आकार बना कर उसके पास (ल) अक्षर लिखना चाहिए जिससे पृथ्वी मंडल की स्थापना हो जाती है, और यंत्र को सिद्ध करने के लिये इस स्थापना की आवश्यकता है ।
एसी स्थापनाऐं और भी चार पाँच तरह की होती हैं लेकिन सर्व कार्य में यह स्थापना ही श्रेष्ठ मानी गई है अतः इसी तरह स्थापना कर लेवे ।
For Private and Personal Use Only